Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल नीलामी : जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ में राजस्थान पहुंचे, शमी हुए पंजाब के

जयपुर, 18 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल भी 12वें सीजन की नीलामी में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। बीते सीजन राजस्थान...

Advertisement
आईपीएल नीलामी : जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ में राजस्थान पहुंचे, शमी हुए पंजाब के Images
आईपीएल नीलामी : जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ में राजस्थान पहुंचे, शमी हुए पंजाब के Images ()
Athar  Ansari
By Athar Ansari
Dec 18, 2018 • 06:49 PM

जयपुर, 18 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल भी 12वें सीजन की नीलामी में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। बीते सीजन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार भी राजस्थान ने उनके लिए 8.4 करोड़ रुपये दिए हैं। राजस्थान ने नीलामी से पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को रिटेन न करने का फैसला किया था। वह 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे।

Athar  Ansari
By Athar Ansari
December 18, 2018 • 06:49 PM

अभी तक की नीलामी में उनदाकट से ज्यादा पैसा किसी और खिलाड़ी को नहीं मिला है। 

Trending

वहीं आस्ट्रेलिया में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे। बीते सीजन दिल्ली का हिस्सा रहे शमी के लिए पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये अदा किए हैं। उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। 

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित शर्मा को पांच करोड़ की कीमत देकर अपने साथ शामिल कर लिया है। 

तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस एक बार फिर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को अपने साथ जोड़ने में सफल रही है। मलिंगा के लिए मुंबई ने उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये अदा की है। 

वहीं ईशांत शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये दिए हैं। मोइसिस हेनरिक्स एक करोड़ में पंजाब के हुए हैं। वरुण एरॉन को राजस्थान ने 2.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है। 

राहुल शर्मा, एडम जाम्पा को कोई भी खरीददार नहीं मिला।

Advertisement

Advertisement