Advertisement

प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो दूसरा कोहली नहीं बन पाया, अब यहां दिखाएंगा आपना जौहर, बनाया गया इस टीम का कप्तान

17 सितंबर। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले उन्मुक्त चंद  को विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्मुक्त चंद उत्तराखंड की टीम में हैं बल्कि कप्तान के तौर

Advertisement
प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो दूसरा कोहली नहीं बन पाया, अब यहां दिखाएंगा आपना जौहर, बनाया गया इस टीम का कप
प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो दूसरा कोहली नहीं बन पाया, अब यहां दिखाएंगा आपना जौहर, बनाया गया इस टीम का कप (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 17, 2019 • 11:07 AM

आपको बता दें कि 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शुरू होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड का पहला मुकाबला 25 सितंबर को देहरादून में चंडीगढ़ के खिलाफ होना है। गौरतलब है कि उन्मुक्त चंद  की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 टीम का खिताब जीतने का कमाल किया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 17, 2019 • 11:07 AM

उन्मुक्त चंद्र इस समय वैसे इंडिया ए टीम और दिल्ली की सीनियर टीम के सदस्य हैं। आईपीएल की बात करें तो उन्मुक्त चंद  ने दिल्ली डेयर डेविल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स  के लिए अपनी भागीदारी दी है।

Trending

विजय हजारे ट्रॉपी में उन्मुक्त चंद के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। आपको याद हो कि जब उन्मुक्त चंद ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था तो ऐसे कयास लग रहे थे कि जल्द ही भारतीय टीम का भी हिस्सा होंगे लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है। 

उत्तराखंड की टीम: उन्मुक्त चंद (कप्तान), तन्मय श्रीवास्तव, करनवीर कौशल, वैभव पंवार, अवनीश सुधा , तनुष गुसाई , दीपक धपोला, राहिल एस शाह, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, दिक्षांशु नेगी, आशीष चौधरी, सन्नी राणा, धनराज शर्मा।
 
स्टेंड बॉय: प्रदीप चमोली, हर्षित बिष्ट, आर्य सेठी, आर्यन शर्मा, आकाश मधवाल, वैभव भट्ट।

सपोर्टिंग स्टाफ: कुमार थापा (मैनेजर), प्रशांत पुज्जर (ट्रेनर), डैनी परेरा (फिजियो), आशीष विस्टन जैदी (बॉलिंग कोच), गुरशरण सिंह (हैड कोच)।

Advertisement


Advertisement