टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गे (Twitter)
17 सितंबर। सोमवार को डबलिन में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया और 58 रनों से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की जीत में उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला।
खासकर स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे और कप्तान काइल कोइज़र ने धमाकेदार पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने जहां 56 गेंद पर 127 रन बनाए तो वहीं काइल कोइज़र मे 50 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली।
जॉर्ज मुंसे ने अपनी 127 रनों की पारी में 5 चौके और 14 छक्के जमाए तो वहीं काइल कोइजर ने 89 रनों की पारी में 11 चौके और 5 छक्के जमाए।
George Munsey v Netherlands: 127* off 56 balls; 5 fours & 14 sixes
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 16, 2019
- Joint 2nd most number of sixes by a player in a T20I inning
- 5th highest individual T20I score and the highest by an associate nation player#SCOvNED