Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गेंद पर शतक

17 सितंबर। सोमवार को डबलिन में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया और 58 रनों से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की जीत में उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। ...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 17, 2019 • 10:28 AM
टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गे
टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गे (Twitter)
Advertisement

17 सितंबर। सोमवार को डबलिन में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया और 58 रनों से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की जीत में उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। 

खासकर स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे और कप्तान काइल कोइज़र ने धमाकेदार पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने जहां 56 गेंद पर 127 रन बनाए तो वहीं काइल कोइज़र मे 50 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली।

Trending


जॉर्ज मुंसे ने अपनी 127 रनों की पारी में 5 चौके और 14 छक्के जमाए तो वहीं काइल कोइजर ने 89 रनों की पारी में 11 चौके और 5 छक्के जमाए।

दोनों की तूफानी पारी के कारण ही स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बना पाने में सफल रही। आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में स्कॉटलैंड के द्वारा बनाया गया यह छठा सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

स्कॉटलैंड के जबाव में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से पीटर सेलर ने 49 गेंद पर 96  रनों की पारी खेली।

इस मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement