VIDEO जसप्रीत बुमराह की रफ्तार से गच्चा खाकर आउट हुए अमला, गेंद को समझना भी मुश्किल हुआ
1 फरवरी, डरबन (CRICKETNMORE)। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी के दम पर भारत ने गुरुवार को किंग्समीड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से
एक छोर पर कप्तान टिके थे, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम संकट में थी। कुलदीप ने डेविड मिलर (7) जैसे बल्लेबाज को भी अपनी फिरकी में फंसा पवेलियन भेज दिया। मेजबान टीम अपने पांच विकेट 134 के कुल स्कोर पर ही खो चुकी थी। फोटो गैलरी
यहां डु प्लेसिस को क्रिस मौरिस का साथ मिला जिन्होंने 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को संकट से निकलाकर अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन कुलदीप एक बार फिर मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हुए और उन्होंने मौरिस को बोल्ड कर मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका दिया। आगे वीडियो►
Trending