VIDEO रिटायरमेंट लेने वाले दिनेश मोंगिया का वो कमाल, जिसके चलते भारत जीत सकता था 2003 का वर्ल्ड कप !
18 सितंबर। भारत के क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है। साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर
दिनेश मोंगिया भले ही अपने करियर में कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मौका हाथ आया था जिसके कारण वो हमेशा के लिए यादगार बन जाते।
हुआ ये था कि फाइनल में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो दिनेश मोंगिया की एक गेंद उनके पैड पर लगी जिसके बाद LBW की अपील की गई। फाइनल मैच में अंपायरिंग कर रहे स्टीव बकनर से इस अपील को ठुकरा दिया था।
Trending
लेकिन टीवी रिप्ले में साफ - साफ देखने से ऐसा लगा कि पोंटिंग यहां आउट हो सकते थे। बाद में उसी पोंटिंग ने कमाल की बल्लेबाजी की और 140 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत का वर्ल्ड कप जीतना का सपना चकनाचूर कर दिया था। देखिए वीडियो-
VIDEO: This could have been the most significant moment of Dinesh Mongia's international career. He had Ponting plumb lbw when the batsman was in 40s but was brutally nixed by Steve Bucknor. And Ponting scored unbeaten, match-winning 140. Happy retirement, champion !!! pic.twitter.com/1PS9E8bnZO
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) September 18, 2019