आरसीबी के नए लोगो को देखकर विजय माल्या भी हुए खुश, लेकिन कहा अब ट्रॉफी भी जीतो ! Images (twitter)
15 फरवरी। आरसीबी टीम ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया है, जिसमें सोने के रंग का शेर है। लोगो के इर्द-गिर्द लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है, जो रॉयल चैलेंजर्स का पारंपरिक रंग है। कोहली ने ट्वीट किया, "लोगो का काम है कहना। आरसीबी का नया लोगो देखकर खुश हूं। यह हमारी बोल्ड छवि और चुनौतीपूर्ण भावना को दर्शाता है।"
कोहली के अलावा विजय माल्या ने भी आऱसीबी के नए लोगो को लेकर ट्विट किया है। विजय माल्या ने ट्विट में लिखा कि, लोगो अच्छा है लेकिन ट्रॉफी को जीतो।
गौरतलब है कि कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार नए लोगो के साथ उसकी कोशिश होगी कि वह अपने खिताबी सूखे को खत्म करे।
Greatbut win the trophy !
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) February 15, 2020