जडेजा और अश्विन के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल, भारत की स्थिति मजबूत ()
कानपुर, 24 सितंबर (CRICKETNMORE)| मुरली विजय (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विजय मैदान में डटे हुए हैं।
OMG: रोहित शर्मा ने किया कमाल, लपका ऐसा कैच जिसको लेना था असंभव
इसी के साथ मेजबानों ने कीवी टीम पर 215 की बढ़त भी ले ली है। लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
राहुल को इश सोढ़ी ने 52 के कुल स्कोर पर आउट किया। विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए।