विराट कोहली ने 19वां टेस्ट शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
26 नवंबर, नागपुर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह कोहली के टेस्ट करियर का 19वां
इसके साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। यह साल 2017 में कोहली का दसवां इंटरनेशनल शतक है। इस मामले में उन्होंने रिकी पोटिंग को पछाड़ा जिन्होंने बतौर कप्तान साल 2005 औऱ 2006 में 9 इंटरनेशनल शतक लगाए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इसके अलावा वह भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बतौर कप्तान ये कोहली का 12वां शतक है। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़, जिन्होंने भारतीय कप्तान रहते हुए 11 टेस्ट शतक बनाए हैं।
देखें सबसे तेज 19 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
Fewest inns to 19th Test 100
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 26, 2017
inns
53 Don Bradman
85 Sunil Gavaskar
94 Matt Hayden
97 Steve Smith
104 Virat Kohli
105 Sachin Tendulkar#IndvSL