Virat Kohli becomes the fifth fastest batsman to score 19 centuries ()
26 नवंबर, नागपुर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह कोहली के टेस्ट करियर का 19वां शतक है। उन्होंने सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
कोहली सबसे तेज 19 टेस्ट शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 104 टेस्ट पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। जबकि उनके हीरो सचिन तेंदुलकर ने 105 पारियों में ये कारनामा किया था। इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन है, जिन्होंने 53 पारियों में 19 शतक पूरे किए थे।