Virat Kohli (Twitter)
मुंबई, 10 मई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र पुलिस का सम्मान करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी बदलकर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा लिया है। कोहली ने कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा मुश्किल समय में राज्य के नागरिकों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने फैन्स से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया।
कोहली ने ट्विटर पर लिखा, " महाराष्ट्र पुलिस आपदाओं, हमलों और मुश्किल समय में राज्य के नागरिकों के साथ खड़ी है। आज जब वे कोरोना के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के लोगो को अपनी डीपी बनाने का फैसला किया है। "
इससे पहले, कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुलिस वेलफेयर में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया था।