Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ इस रणनीति का सहारा लेगें विराट कोहली, कर लिया है भारतीय टीम में ऐसा फैसला

23 जून। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से मुश्किल से मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार है। पाकिस्तान

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ इस रणनीति का सहारा लेगें विराट कोहली, कर लिया है भारतीय टीम में ऐसा फैसला Images
इंग्लैंड के खिलाफ इस रणनीति का सहारा लेगें विराट कोहली, कर लिया है भारतीय टीम में ऐसा फैसला Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 23, 2018 • 01:42 PM

कोहली के साथ मौजूद भारतयी टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली की बात का समर्थन किया। शास्त्री ने साथ ही कहा कि दौरे की शुरुआत टी-20 और वनडे सीरीज से करने से टीम को फायदा होगा क्योंकि टेस्ट तक टीम इंग्लैंड के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएगी। 

शास्त्री ने कहा, "तैयारियों के लिहाज से टी-20 और वनडे की शुरुआत करना अच्छा है। टीम पहले टी-20 खेलेगी, फिर वनडे और फिर टेस्ट। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 27 जून को है और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट एक अगस्त को। इस दौरान टीम को हालात के साथ ढलने के लिए समय मिलेगा।"

कोहली ने माना कि इंग्लिश काउंटी सरे के साथ खेलना उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता था, लेकिन जो हुआ उसे वह अच्छा मानते हैं।

उन्होंने कहा, "जो हुआ वह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज थी। हां मैं वहां जाकर अनुभव प्राप्त करना चाहता था। वह ऐसी जगह है जहां हमने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। चार साल का अंतराल काफी होता है। इस दौरान आप भूल जाते हैं कि पिछली बार के हालात कैसे थे।"

उन्होंने कहा, "मैं उन परिस्थतियों में मुश्किल दौर चाहता था। अब हम वहां खेलने जा रहे हैं। लेकिन अब जब मैं देखता हूं तो लगता है कि अगर मैं उस समय 90 फीसदी फिट होता और उन स्थितियों में खेलता, वहीं अगर तुलना की जाए तो अब अगर मैं 110 फीसदी फिट होकर वहां खेलूंगा तो इसमें अंतर होगा क्योंकि दौरे के लिए मैं पूरी तरह से तरोताजा महसूस करना चाहता हूं।"

कोहली गले में चोट के कारण सरे के लिए नहीं खेल पाए थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं।  पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उन्होंने कहा, "मैं खेलने को पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने फिटनेस टेस्ट भी दिया। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। मैं दोबारा मैदान पर उतरने को तैयार हूं। इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक तौर पर तरोताजा रहने में मदद करते हैं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 23, 2018 • 01:42 PM

Trending

Advertisement


Advertisement