IN-W vs WI-W 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की और वनडे सीरीज में कैरेबियन टीम को क्लीन स्वीप भी कर दिया।
IN-W vs WI-W 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 27 दिसंबर को कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
दीप्ति शर्मा ने बैट और बॉल से मचाया धमाल
Trending
तीसरे वनडे में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बैट और बॉल, दोनों से ही खूब धमाल मचाया और टीम को जीत दिलवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 10 ओवर में महज़ 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और फिर इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। यही वजह है वो इस मुकाबले की सबसे बड़ी खिलाड़ी रहीं।
गौरतलब है कि उनके साथ रेणुका सिंह ठाकुर ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की और 9.5 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुल मिलाकर दीप्ति और रेणुका की जोड़ी ने ही कैरेबियाई टीम के दस के दस विकेट चटका डाले।
चिनेल हेनरी और शेमाइन कैंपबेल ने खेली जुझारू पारी
वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया, लेकिन इसी बीच चिनेल हेनरी और शेमाइन कैंपबेल ने एक जुझारू पारी खेलकर जरूर लड़ाई की।
चिनेल हेनरी ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए 72 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 61 रन बनाए। वहीं शेमाइन कैंपबेल ने 62 बॉल पर 7 चौके लगाकर 46 रन जोड़े। उनके अलावा आलिया एलेने (21) ने कुछ अच्छे रन जरूर जोड़े, लेकिन टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके जिस वजह से वो 38.5 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए।
तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता भारत, वेस्टइंडीज हुआ क्लीन स्वीप
वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वो दीप्ति और रेणुका की गज़ब गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाए। उन्होंने चिनेल हेनरी (61) और शेमाइन कैंपबेल (46) की पारियों के दम पर जैसे-तैसे 163 रनों का टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांगा, लेकिन वो इसे बचा नहीं सके।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को तीन झटके काफी जल्द लग गए थे, हालांकि इसके बावजूद मेजबान टीम ने दीप्ति शर्मा (39*), जेमिमा रोड्रिग्स (29), और हरमनप्रीत कौर (32) और ऋचा घोष (23*) की पारियों के दम पर मैच को संभाल लिया और आखिर में 28.2 ओवर में ये टारगेट हासिल करके 5 विकेट से आसान जीत प्राप्त कर ली। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूरी तरह क्लीन स्वीप कर दिया है।