IN-W vs WI-W 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता (Team India)
IN-W vs WI-W 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 27 दिसंबर को कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
दीप्ति शर्मा ने बैट और बॉल से मचाया धमाल
तीसरे वनडे में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बैट और बॉल, दोनों से ही खूब धमाल मचाया और टीम को जीत दिलवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 10 ओवर में महज़ 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और फिर इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। यही वजह है वो इस मुकाबले की सबसे बड़ी खिलाड़ी रहीं।