रनमशीन विराट कोहली ने की हिटमैन रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, भारत के दूसरे खिलाड़ी बने
13 फरवरी (CRICKETNMORE)। रनमशीन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे पांचवें वनडे में एक खास रिकॉर्ड बना लिया। ऐसा रिकॉर्ड जो उनसे पहले सिर्फ हिटमैन रोहित शर्मा ने ही बनाया है। कोहली ने
रोहित ने साल 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों में 491 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2015-16 में 5 मैचों में 441 रन बनाए थे।
पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 3-1 से आगे हैं।
Trending
400+ runs for India in a bilateral series:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 13, 2018
491 Rohit v Aus, 2013-14 (6 mts)
441 Rohit v Aus, 2015-16 (5)
413* KOHLI v SA, this series#SAvInd
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi