भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी पारी से इतिहास रच दिया। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। जोश हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमा दी और अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा नहीं कर पाए। अपनी इस पारी में उन्होंने कई खास रिकॉर्ड, बनाए।
वनडे के सबसे बड़े चेज मास्टर बने
वनडे में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके सफल रनचेज में 5517 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वनडे में सफल रनचेज में 5490 रन बनाए थे।