विराट कोहली मैच के दौरान कप्तान के अंदाज में दिखे, चुपचाप खड़े देखते रहे रोहित शर्मा,देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच ड्रा की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में भारत यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगा जोकि फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है। वहीं मैच
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच ड्रा की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में भारत यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगा जोकि फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है। वहीं मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे भारतीय फैंस काफी खुश नजर आये। विराट कोहली पांचवें दिन के खेल के दौरान अपने कप्तानी वाले अंदाज में दिखे।
जनवरी 2022 में सभी प्रारूपों से भारत की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली अक्षर पटेल से बातचीत करते हुए नजर आये। यह घटना सुबह के सेशन में ओवरों के बीच हुई जब विराट कोहली अक्षर के पास गए और गेंद को लैंड करने के लिए पिच के एक एरिया की ओर इशारा किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं खड़े थे लेकिन उन्होंने कोहली की बात को बीच में नहीं काटा।
Trending
भारत ने ऑस्ट्रेलिया आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान नहीं बनाया था। लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा कप्तानी करते हुए नजर आए। लेकिन थोड़ी ही देर के लिए सही कोहली को पुराने अंदाज में दिखे।
भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के साथ लगातार चौथी बार बार्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जो इंग्लैंड में 7 जून को ओवल में खेला जाना है। लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए इसलिए क्वालीफाई करना आसान हो गया है क्योंकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 13, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 480 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 571 रन का स्कोर बनाया और मेहमान टीम पर 91 रन की बढ़त ले ली थी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये थे। उन्होंने 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौको की मदद से 186 रन की शानदार पारी खेली थी जिस वजह से भारत बढ़त लेने में सफल हो पाया था।