विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में बनाया महारिकॉर्ड,इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच ले (Image Source: AFP)
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Most Catches) ने रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में।
वरुण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए पारी के 45वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने मैट हेनरी का कैच लपका। इसके साथ ही वह बतौर फील्डर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।
कोहली के अब 548 इंटरनेशनल मैच की 657 पारियों में 334 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, जिन्होंने 509 मैच की 571 पारियों में 334 कैच लिए हैं।