IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, KKR से हार के बाद BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स मं खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में आईपीएल आचार संहित उलंघ्घन...
कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से जुड़ा है।
बीसीसीआई/आईपीएल द्वारा प्रैस रिलीज में बताया गया कि कोहली ने अपनी गलती मानी है और मैच रेफरी की की सजा को स्वीकार किया है। बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय "अंतिम और बाध्यकारी" होता है।
Trending
आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका। इसके बाद फील्ड अंपायर ने विराट को आउट करार दिया, हालांकि कोहली अंपायर के फैसले से नाराज दिखे और क्योंकि उन्हें लगा कि यह गेंद नो बॉल थी क्योंकि गेंद की हाइट उनके कमर से उपर थी।
कोहली ने डीआरएस की मांग की, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसले को बरकरार रखते हुए उन्हें आउट दिया। इसके बाद कोहली गुस्से में दिखए औऱ फील्ड अंपायर से उलझ गए। वह गुस्सा दिखाते हुए पवेलियन लौटे।
Virat Kohli fined 50 per cent of his match fees for code of conduct violation in Royal Challengers Bengaluru's IPL match against Kolkata Knight Riders. #RCBvsKKR #IPL pic.twitter.com/phmRxOsBgz
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2024
बता दें कि रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी ने 221 रन बनाए।
Also Read: Live Score
कोहली मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर हैं। आठ मैच में वह 379 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।