विराट कोहली ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, हिटमैन रोहित शर्मा को छोड़ा बहुत पीछे
16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे छठे वनडे मैच में रनमशीन विराट कोहली ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन
कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज 500 रन बनाए हैं।
इसके अलावा कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर लिए। वह यह कारनामा करने वाले टीम इंडिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (34357 रन), राहुल द्रविड़ (24064 रन), सौरव गांगुली (18433 रन) और वीरेंद्र सहवाग (17253 रन) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए ये मुकाम हासिल किया है।
Trending
Virat Kohli becomes the first ever player to aggregate over 500 runs in a bilateral ODI series.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 16, 2018
He went past Rohit Sharma who had scored 491 v Australia in 6 matches in 2013-14 series. #SAvInd