रिकॉर्ड किंग विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड
16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। रिकॉर्ड किंग विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे वनडे में शानदार अर्धशतक बनाकर एक औऱ कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने
16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। रिकॉर्ड किंग विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे वनडे में शानदार अर्धशतक बनाकर एक औऱ कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने वनडे करियर की 200वीं पारी में 9500 रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। डी विलियर्स ने 215 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
Trending
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 246 पारियों में अपने 9500 रन पूरे किए थे।
इसके अलावा कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर। वह यह कारनामा करने वाले टीम इंडिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (34357 रन), राहुल द्रविड़ (24064 रन), सौरव गांगुली (18433 रन) और वीरेंद्र सहवाग (17253 रन) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए ये मुकाम हासिल किया है।
Fewest inns to reach 9500 ODI runs...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 16, 2018
200 Virat Kohli
215 AV de Villiers
246 Sourav Ganguly
247 Sachin Tendulkar
256 MS Dhoni#SAvInd