पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि उनका खुद का इंटरव्यू है। युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने उस इमोशनल और मेंटल थकान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्होंने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही बेइज्जती और सपोर्ट न मिलने की भावना आखिरकार उस खेल को खेलने की उनकी इच्छा पर हावी हो गई। युवराज का रिटायरमेंट इंग्लैंड में भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के तुरंत बाद हुआ था, इस फैसले ने असल में उनके इंटरनेशनल करियर और इंडियन प्रीमियर लीग के साथ उनके जुड़ाव को खत्म कर दिया था। उस समय 44 साल के युवराज ने 2017 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया था।
पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए, युवराज ने माना कि क्रिकेट से उन्हें जो खुशी मिलती थी, वो धीरे-धीरे खत्म हो गई थी। उन्होंने कहा, "मुझे अपने खेल में मज़ा नहीं आ रहा था। मुझे लग रहा था कि जब मुझे क्रिकेट खेलने में मज़ा नहीं आ रहा है तो मैं क्यों खेल रहा हूं? मुझे सपोर्ट महसूस नहीं हो रहा था। मुझे इज्ज़त महसूस नहीं हो रही थी और मुझे लगा, जब मेरे पास ये सब नहीं है तो मुझे ये सब करने की क्या ज़रूरत है? मैं ऐसी चीज़ से क्यों चिपका हुआ हूं जिसमें मुझे मज़ा नहीं आ रहा है? मुझे खेलने की क्या ज़रूरत है? क्या साबित करना है? मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता, न तो मेंटली और न ही फिजिकली और ये मुझे दुख पहुंचा रहा था।"