Cricket Image for Virat Kohli Is Failing To Convert Half Century To Century (Virat Kohli (Image Source: Google))
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में अच्छा स्कोर करने में सफल रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में वह इन पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। 32 वर्षीय कोहली पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों से छह शतक दूर हैं।
कोहली ने अबतक 43 शतक जड़े हैं। उन्होंने आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे। इसके बाद से अबतक उनके बल्ले से वनडे में शतक नहीं निकला है।
हालांकि उनका औसत 45.85 का रहा है और उन्होंने इस दौरा 14 पारियों में आठ अर्धशतक जड़े हैं। वह कई बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन शतक बनाने से चूक गए।