टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने उनकी नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वक्त कोहली ऐसा कर रहे हैं उस वक्त हिटमैन का रिएक्शन देखने लायक था।
वीडियो में नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा बल्ला हाथ में लेकर नेट्स की तरफ़ बढ़ रहे थे। रोहित शर्मा को अपने पास से गुजरता देखकर विराट कोहली रोहित के पैर उठाकर मारने वाले शॉट की नकल करने लगे। किंग कोहली को ऐसा करते देखकर रोहित शर्मा बगैर कोई रिएक्शन दिए चुपचाप बल्लेबाजी के लिए चल दिए।
मालूम हो कि टीम इंडिया भारत से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। फिलहाल टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस कर रही है।
— Cricket Unlimi (@CricketUnlimi) May 24, 2021