ICC ने विराट कोहली को चुना टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान, देखें पूरी टीमें
15 जनवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोहली को पिछले साल भी टेस्ट और वनडे टीम का खिलाड़ी चुना गया था। आईसीसी ने इस
15 जनवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोहली को पिछले साल भी टेस्ट और वनडे टीम का खिलाड़ी चुना गया था। आईसीसी ने इस साल कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुने जाने के अलावा उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से भी सम्मानित किया है।
आईसीसी ने अपनी टेस्ट में भारत के उभरते बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी शामिल किया है। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया है।
Trending
मयंक ने भारत के लिए अब तक नौ टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 872 रन बनाए हैं।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम में): मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशैन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनर, नाथन लियोन ।
5 x Australians
— ICC (@ICC) January 15, 2020
3 x New Zealanders
2 x Indians
1 x Englishman
The XI making up the Test Team of the Year #ICCAwards pic.twitter.com/VG8SZoJ8bZ
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम में): रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियम्सन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।