Advertisement

साउथ अफ्रीका में टी-20 और वनडे नहीं खेलेंगे विराट, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने जाएंगे SA

भारत के सुपरस्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली साउथ अफ्रीका के दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्होंने बीसीसीआई से व्हाइट बॉल सीरीज के लिए आराम मांगा है।

Advertisement
साउथ अफ्रीका में टी-20 और वनडे नहीं खेलेंगे विराट, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने जाएंगे SA
साउथ अफ्रीका में टी-20 और वनडे नहीं खेलेंगे विराट, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने जाएंगे SA (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 29, 2023 • 10:55 AM

कोहली का घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप शानदार रहा, जहां उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। एक सूत्र ने विराट के इस फैसले पर जानकारी देते हुए कहा, “उन्होंने (कोहली ने) बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वो उनसे इस बारे में संपर्क करेंगे कि वो आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वो रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वो साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।"

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 29, 2023 • 10:55 AM

Also Read: Live Score

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट केपटाउन में 3 जनवरी, 2024 से शुरू होगा। कोहली इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। वो पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। आखिरी बार कोहली ने सितंबर में वर्ल्ड कप से पहले ब्रेक लिया था, जहां उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था।

Advertisement


Advertisement