Virat kohli break
साउथ अफ्रीका में टी-20 और वनडे नहीं खेलेंगे विराट, सिर्फ 2 टेस्ट खेलने जाएंगे SA
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले एक बड़ा फैसला किया है। विराट इस दौरे के दौरान व्हाइट बॉल सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। विराट कोहली ने बीसीसीआई से व्हाइट बॉल सीरीज से आराम मांगा है जबकि वो सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे। भारत के अफ्रीकी दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में होगी जहां दोनों टीमें पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगी।
कोहली ने ब्रेक लेने के अपने फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दी है। भारत साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान तीन टी-20, तीन वनडे और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेलेगा। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली का टेस्ट मैचों में खेलना तय है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति आने वाले दिनों में तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।