भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कल यानि 8 अक्तूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया चेन्नई के चेपॉक में जमकर पसीना बहा रही है। इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो अभ्यास सत्र के बाद चेपॉक स्टेडियम में अपने प्रशंसकों से बातचीत और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वर्ल्ड कप का मेज़बान होने के बावजूद भारत को पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार (5 अक्टूबर) को 2019 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ हुई। वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले महीने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच जिताऊ शतक भी लगाया था। ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप में भी कोहली से फैंस को बहुत उम्मीदें होंगी।
चेपॉक स्टेडियम में प्रशंसकों के साथ विराट कोहली को देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं। विराट ने फैंस के बीच जिस तरह से जाकर उन्हें ऑटोग्राफ दिया उसने एक बार फिर से दिखा दिया कि कोहली का दिल सचमुच बहुत बड़ा है और उन्हें किंग यूं ही नहीं कहा जाता। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli Gave Autograph To Fans After The Practice Session At Chepauk Stadium.#ViratKohli #INDvAUS #CWC23 @imVkohli pic.twitter.com/UO7UerfG3C
— (@KohliSensation) October 6, 2023