Virender Sehwag comments on CSK's batting vs DC (Image Source: Google)
आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को आखिरी के ओवर में 3 विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। सहवाग ने कहा कि चेन्नई के इन दो बल्लेबाजों को देखकर उन्हें नींद आ रही थी।
धोनी और रायडू ने चेन्नई के लगातार विकेट गिरने के बाद 70 रनों की साझेदारी की। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि दोनों ने ये 70 रन बनाने के लिए 64 गेंदों का सामना करना पड़ा।