'इतना धीमा कौन खेलता है? धोनी और रायडू की बल्लेबाजी देखकर मुझे नींद आ रही थी'
आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को आखिरी के ओवर में 3 विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसी
आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को आखिरी के ओवर में 3 विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। सहवाग ने कहा कि चेन्नई के इन दो बल्लेबाजों को देखकर उन्हें नींद आ रही थी।
Trending
धोनी और रायडू ने चेन्नई के लगातार विकेट गिरने के बाद 70 रनों की साझेदारी की। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि दोनों ने ये 70 रन बनाने के लिए 64 गेंदों का सामना करना पड़ा।
सहवाग ने कहा कि चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और रुतुराज गायकवाड़-फाफ डु प्लेसिस उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
सहवाग ने कहा,"उसके बाद रैना के रिप्लेसमेंट रोबिन उथप्पा आए और 19 गेंदों में 19 रन बनाए। थाला धोनी और रायडू ने ट्राई किया लेकिन रन धीमा बन रहा था जिसकी वजह से मेरा मस्त सोने का मन कर रहा था।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा कि थाला गेंद को स्टेडियम के बाहर मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आखिरकार वो 27 गेंदों 18 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर पवेलियन लौटे।