virender sehwag, Harbhajan Singh Yuvraj Singh part of India Maharajas team in legends cricket leagu (Image Source: AFP)
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह औऱ हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की यह लीग 20 जनवरी से ओमान के अल-अमीरत क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। बता दें कि हाल ही टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री इस लीग के डायरेक्टर हैं।
इस लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी इंडिया महाराजा टीम, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।
इसके अलावा इस लीग की दो अन्य टीमें एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी।