'भाई रुतुराज का चेहरा भी दिखा दो, वो कैप्टन है', सहवाग ने कमेंट्री करते हुए कर दिया कैमरामैन को ट्रो (Image Source: Google)
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच में जीत के साथ ही रुतुराज गायकवाड़ ने अपने कप्तानी करियर का शानदार आगाज़ किया। हालांकि, इस मैच में गायकवाड़ से ज्यादा सुर्खियों में एमएस धोनी रहे जिन्हें गायकवाड़ से ज्यादा कैमरे पर देखा गया।
जब वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे तो उन्होंने इस चीज़ को नोटिस भी किया और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही कैमरामैन के मज़े ले लिए। जैसे ही धोनी को फील्ड प्लेसमेंट करते हुए देखा गया, कैमरामैन का फोकस भी धोनी की ओर चला गया। इस दृश्य पर सहवाग का ध्यान भी गया और उन्होंने ऑन एयर ही कैमरामैन को कहा, "भाई रुतुराज का भी चेहरा दिखा दो एक दो बार (कैमरे में) वो भी कप्तान है सिर्फ धोनी का ही चेहरा दिखा रहा है।''