Advertisement

सुनील गावस्कर के खिलाफ जारी हुई वर्चुअली 'चेतावनी', 3 साल में होने वाले काम को 30 साल में भी नहीं किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक वरिष्ठ मंत्री ने क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को तीन दशक पहले आवंटित जमीन पर क्रिकेट अकादमी विकसित नहीं करने के लिए वर्चुअली 'चेतावनी' जारी की है। आवास मंत्री डॉ...

Advertisement
Cricket Image for सुनिल गावस्कर के खिलाफ जारी हुई वर्चुअली 'चेतावनी', 3 साल में होने वाले काम को 30
Cricket Image for सुनिल गावस्कर के खिलाफ जारी हुई वर्चुअली 'चेतावनी', 3 साल में होने वाले काम को 30 (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 16, 2021 • 04:05 PM

घोसालकर ने आईएएनएस को विस्तार से बताया, "विभिन्न मामलों में देरी हो सकती है, इसलिए आवेदक समय अवधि के विस्तार की मांग कर सकते हैं और इसे परियोजना के आधार पर दिया जा सकता है, 30 साल एक लंबी अवधि है।"

IANS News
By IANS News
September 16, 2021 • 04:05 PM

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक कारणों के लिए फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों, गैर सरकारी संगठनों, धर्मार्थ संगठनों आदि जैसे सेलेब्स को ऐसे कई प्लॉट दिए गए हैं और कई बार उन्हें इच्छित उद्देश्यों के लिए बनाने में देरी होती है।

Trending

कुछ साल पहले, भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने ओशिवारा में 2000 वर्ग मीटर का प्लॉट लौटाया था, जबकि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला ने भी अंधेरी में एक प्लॉट लौटाया था, दोनों ही उन्हें बनाने में असमर्थ थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस बीच, गावस्कर, जो लंदन में हैं, उन्होंने अभी तक मंत्री अवध के खाली प्लॉट से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 

Advertisement


Advertisement