वीवीएस लक्ष्मण ने इस महान खिलाड़ी को बताया अपना पसंदीदा कप्तान, जानिए Images (Twitter)
23 दिसंबर। वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है। आपको बता दें कि लक्ष्मण की आत्मकथा जिसका नाम '281 एंड बियॉन्ड' है। अपने आत्मकथा में लक्ष्मण ने कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है।
अपनी इसी किताब में लक्ष्मण ने महान सौरव गांगुली को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है तो वहीं राहुल द्रविड़ को महान बल्लेबाज करार दिया।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली से लेकर कुंबले तक के कप्तानी में खेलने को लेकर अपनी बात कही है। वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्रसिद्ध 281 रन की बेमीसाल पारी को अपना बेस्ट पारी करार दिया है।