हैट्रिक के लिए गेंद किस तरह से फेंकी, काफी कन्फ्यूज्ड हो गया था Images (twitter)
19 दिसंबर। वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि वह दुविधा में थे कि हैट्रिक लेने के लिए उन्हें कौन सी गेंद डालनी चाहिए। कुलदीप ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हैट्रिक ली। यह कुलदीप की वनडे में दूसरी हैट्रिक है।
कुलदीप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं दुविधा में था कि कौन सी गेंद फेकूं, अन या चाइनामैन। मुझे लगा कि अन सही विकल्प है और मैंन दूसरी स्लिप भी ले ली थी। मुझे लगा कि गेंद को ऑफ मिडल रखना सही होगा क्योंकि अगर वह चूकते हैं तो मुझे विकेट मिल जाएगा। यही रणनीति थी।"
25 वर्षीय कुलदीप ने इससे पहले 21 सितंबर 2017 को कोलकाता में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वह अंडर-19 स्तर पर भी हैट्रिक ले चुके हैं।
