Wasim Jaffer (Google Search)
नागपुर, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर के 178 रनों की दमदार पारी की बदौलत विदर्भ रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति मंो पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली विदर्भ की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं।
विदर्भ के लिए जाफर के अलावा अथर्व ताइडे ने 95 रनों का अहम योगदान दिया जबकि गणेश सतीश 77 रन बनाकर नाबाद है। मुंबई की ओर से ध्रुमिल मटकर ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेंगलुरू में खेल जा रहे ग्रुप-ए के मैच में कर्नाटक ने भी पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं।