Ben Duckett Catch: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके छठे मुकाबले के दौरान इंग्लिश प्लेयर बेन डकेट (Ben Duckett) ने एक हाथ से बेहद ही बवाल कैच लपका। उन्होंने ये करिश्माई कैच पकड़कर डार्सी शॉर्ट की पारी को विराम दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बेन डकेट का ये कैच एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के लिए ये ओवर पीटर सिडल करने आए थे, वहीं मैदान पर डार्सी शॉ़र्ट और एलेक्स रॉस की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। शॉर्ट तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और 60 रन ठोक चुके थे। ऐसे में उनके आउट करने के लिए पीटर सिडल ने बॉल उनसे दूर ऑफ स्टंप के बाहर फेंका।
यहां शॉर्ट ने एक बार फिर बेरहमी से बॉल को मारते हुए एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला। मेलबर्न के लिए यहां बेन डकेट तैनात थे। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने गेंद को हवा में देखकर बिना एक भी सेंकेड का समय गंवाए ऊंची कूद लगा दी। इसके बाद जैसे करिश्मा ही हो गया। गोली की रफ्तार से भाग रही बॉल को बेन डकेट ने अपने एक हाथ से हवा में ही लपक लिया और अजूबा कर दिखाया। यही वजह है डकेट की कैच का अब हर कोई दीवाना हो गया है और उनकी तारीफ कर रहा है।
BEN DUCKETT THAT IS RIDICULOUS #BBL14 pic.twitter.com/7hhiA46dfb
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 20, 2024