OMG! औंधे मुंह गिरे बेन फोक्स, LIVE मैच में उड़ा मज़ाक; देखें VIDEO
हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश विकेटकीपर बेन फोक्स के साथ एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, फोक्स एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में अचानक स्टंप पर जा टकराए।
दरअसल, यहां ओली पोप ने बाउंड्री से बेन फोक्स की तरफ एक थ्रो फेंका था। इसी को पकड़ने के चक्कर में इंग्लिश विकेटकीपर स्टंप से टकराया और फिर औंधे मुंह जमीन पर जा गिरा। इंग्लिश टीम के लिए राहत की बात ये रही कि इस घटना के दौरान फोक्स को कोई चोट नहीं लगी और वो तुरंत खड़े होकर फिर विकेटकीपिंग के लिए तैयार हो गए। इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी उन पर हंसते नजर आए।
A direct hit by Ben Foakes, all the 3 stumps uprooted. pic.twitter.com/HuAl5YF37R
Trending
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
सस्ते में आउट हुए बेन फोक्स
ये भी जान लीजिए कि बेन फोक्स हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अपने बल्ले से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 24 गेंदों पर महज 4 रन जोड़े और इस दौरान वो एक भी बाउंड्री नहीं मार सके। अक्षर पटेल ने फोक्स को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
मैच का हाल
Also Read: Live Score
हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें पहली इनिंग में पहले ही दिन 246 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। जायसवाल के साथ शुभमन गिल (14) मैदान पर टिके हुए हैं और दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर बैटिंग करने के लिए फिर मैदान पर उतरेंगे।