इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसमें आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी खेल रहे हैं जो कि लंदन स्पिरिट टीम (London Spirit) का हिस्सा हैं। वैसे तो रसेल खुद लंबे-लंबे गगनचुंबी छक्के मारकर फैंस को हैरान कर देते हैं, लेकिन इस बार उनकी बॉल पर एक इंग्लिश बैटर ने ये कारनामा करके फैंस का दिल जीता है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने रसेल को आईना दिखाया है।
बेनी ने रसेल को मारा 100 मीटर का मॉन्स्टर छक्का
दरअसल, ये घटना टूर्नामेंट के पाचवें मुकाबले के दौरान घटी जो कि लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान बेनी हॉवेल ने बर्मिंघम फीनिक्स की इनिंग की 76वीं बॉल पर रसेल को निशाने पर लेकर आगे बढ़ते हुए एक गगनचुंबी बवाल शॉट खेला।