देखिए इशांत शर्मा की कमाल की गेंद पर डीविलियर्स चौंके और हो गए बोल्ड VIDEO
सेंचुरियन, 13 जनवरी | तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का दम दिखाया है। लाइव स्कोर यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन
सेंचुरियन, 13 जनवरी | तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का दम दिखाया है। लाइव स्कोर
यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किया, वाबजूद इसके साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है और उसने ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 218 रन बना लिए हैं।
Trending
हाशिम अमला 66 रन बनाकर खेल रहे हैं और साथ ही कप्तान डुप्लेसी खेल रहे हैं। अश्विन ने इस सत्र में डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं उन्होंने एडिन मार्कराम (94) को शतक पूरा करने से रोक दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मार्कराम को अमला का साथ मिला और दोनों ने स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई। मार्कराम ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए हैं।
अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, को एक भी विकेट नहीं मिला। डीविलियर्स को इशांत शर्मा ने अपनी नकल गेंद पर चकमा दिया और बोल्ड कर दिया।
एबी डीविलियर्स 20 रन बनाकर आउट हुए। देखिए इशांत शर्मा की कमाल की गेंद पर डीविलियर्स चौंके और हो गए बोल्ड
WATCH - De Villiers is bowled by Ishant https://t.co/qUJ7uVrJVs
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 13, 2018