इशांत शर्मा ()
सेंचुरियन, 13 जनवरी | तेज गेंदबाजों की मददगार समझी जाने वाली सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का दम दिखाया है। लाइव स्कोर
यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किया, वाबजूद इसके साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है और उसने ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 218 रन बना लिए हैं।
हाशिम अमला 66 रन बनाकर खेल रहे हैं और साथ ही कप्तान डुप्लेसी खेल रहे हैं। अश्विन ने इस सत्र में डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं उन्होंने एडिन मार्कराम (94) को शतक पूरा करने से रोक दिया।