Dhurv Jurel Army Salute Celebration: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs ENG 4th Test) रांची में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम (Indian Cricket Team) की पहली इनिंग में 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने मुश्किल समय में एक अर्धशतक ठोककर भारतीय पारी को संभाला है। जुरेल ने 96 गेंदों में अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक (Dhruv Jurel Maiden Fifty) ठोका और इसके बाद एक खास सेलिब्रेशन करके सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
फौजी के लड़के का खास सेलिब्रेशन
दरअसल, ध्रुव जुरेल ने टॉप हार्टली की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी पहली इंटरनेशनल हॉफ सेंचुरी पूरी की और इसी के बाद सैल्यूट करके जश्न मनाया। ध्रुव के पिता कारगिल वॉर के हीरोज़ में से एक हैं यही वजह है ध्रुव ने फौजी स्ट्राइल में ही मैदान पर जश्न मनाया है। इसी कारण अब हर कोई ध्रुव की तारीफ कर रहा है और उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है।
Dhruv Jurel Dedicates His Maiden Test Fifty To His Father!#CricketTwitter #INDvENG #India #England #TeamIndia #DhruvJurel pic.twitter.com/N9hvNynzZ5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 25, 2024