WATCH: ऐसी दीवानगी देखी नहीं होगी! हैदराबाद टेस्ट में गूंजे कोहली-कोहली के नारे
हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, हालांकि इसके बावजूद मैदान पर विराट कोहली की दीवानगी देखने को मिली।
दरअसल, मैदान पर विराट कोहली के फैंस जमकर कोहली-कोहली के नारे लगाते कैमरे में कैद हुए। इस घटना का वीडियो द भारत आर्मी के एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें मेजबान टीम को सपोर्ट करने आए फैंस कोहली के नाम के नारे लगा रहे हैं।
विराट फैन ने छुए हिटमैन के पैर
Trending
ये जान लीजिए कि हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग करने उतरे तब एक दर्शक विराट कोहली की जर्सी पहने हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। वो रोहित शर्मा को करीब से देखना चाहता था जिस वजह से दर्शक ने सारी हदें पार कर दी।
Hyderabad misses you, King. #ViratKohli #INDvENG #INDvsENG #TeamIndia #BharatArmy #COTI pic.twitter.com/TgFcbRrWjd
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 25, 2024
कोहली को मिला खास अवॉर्ड
भले ही विराट कोहली क्रिकेट से फिलहाल दूर हैं, लेकिन इसी बीच कोहली ने आईसीसी का एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ICC ने विराट कोहली को ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 (ICC ODI Cricketer of the Year) चुना है। उन्होंने मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और डेरिल मिचेल को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। विराट को चौथी बार ये अवॉर्ड दिया गया है।
मैच का हाल
Also Read: Live Score
बात करें अगर हैदराबाद टेस्ट की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स की 70 रनों की पारी के दम पर 246 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिये हैं। यशस्वी जायसवाल 76 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं गिल 14 रन पर नाबाद हैं।