Hasan Ali Fielding Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी खराब फील्डिंग के लिए काफी ट्रोंलिग का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वार्मअप मैच में भी मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम के बीच से गेंद निकलकर चौके के लिए बाउंड्री पार कर गई थी। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री को बचाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 25वें ओवर में घटी। मैक्सवेल ने करारा शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के लिए भेज दिया था। सभी को लगा था मैक्सवेल को पूरे चार रन मिलेंगे, लेकिन इसी बीच हसन अली तेजी से दौड़ते हुए आए और उन्होंने बाउंड्री पर एक डाइव करके अपने पैरों से बॉल को मारकर चौका बचा लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Pakistan fielding at its best, one minute down next minute up pic.twitter.com/1BFXd47zI6
— Hamza (@Panadolxtra_) October 3, 2023
आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम फील्डिंग के दौरान बेहद धीमी गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से नहीं रोक सके थे। इस घटना पर सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खूब ट्रोल किया था, लेकिन अब एक तरफ हसन अली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी चुस्त फील्डिंग को देखकर फैंस हसन अली की खूब तारीफ कर रहे हैं।