WPL में हुआ बवाल! हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्लेस्टोन के बीच हुई भयंकर लड़ाई; देखें VIDEO
WPL 2025 का 16वां मुकाबला यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्लेस्टोन के बीच भयंकर लड़ाई हो गई।

Harmanpreet Kaur And Sophie Ecclestone Fight Video: भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 6 मार्च को यूपी वारियर्स (UP Warriorz) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला खेला गया था। गौरतलब है कि इस मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) के बीच भयंकर लड़ाई हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं डाल सकी थी जिस वज़ह से अंपायर ने उन पर पेनल्टी लगाई और अब वो आखिरी ओवर में तीन से ज्यादा खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल के बाहर नहीं रख सकते थे।
Trending
अंपायर के इस फैसले से मुंबई इंडियंस की कैप्टन हरमनप्रीत कौर नाखुश थीं, ऐसे में वो सीधा अंपायर से बात करने उनके करीब पहुंच गईं। हरमन और बॉलर अमेलिया केर अंपायर से बात कर ही रहे थे कि इसी बीच यूपी वॉरियर्स की प्लेयर जो मैदान पर बैटिंग करने के लिए मौजूद थी यानी सोफी एक्लेस्टोन, वो भी अंपायर के पास आ गईं। यहां सोफी ने पूरे विवाद पर कुछ कहा जिसके बाद मानो हरमनप्रीत कौर का पारा सातवें आसमाना पर पहुंच गया। वो बुरी तरह भड़क गई और इंग्लिश प्लेयर सोफी एक्लेस्टोन से खूब बहस करती दिखीं।
Harmanpreet Kaur is a great player, but her aggressive reaction today was unnecessary#WPL2025pic.twitter.com/1Z8OyxGj9k
— Vaibhav yadav (@AsTs62487) March 7, 2025
आपको बता दें कि सोफी एक्लेस्टोन ने भी हरमन के गुस्से का गुस्से से ही जवाब दिया और वो भी बराबर लड़ती नज़र आईं। ऐसे में अंपायर्स को बीच में आकर इन दोनों खिलाड़ियों को दूर करना पड़ा और इसके बाद ही ये मैच फिर से शुरू हो पाया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस ने जीता मैच
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले के रिजल्ट की तो इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद यूपी की टीम ने 20 ओवर में जॉर्जिया वोल की अर्धशतकीय पारी (33 बॉल पर 55 रन) के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम के लिए हेली मैथ्यूज ने भी शानदार हाफ सेंचुरी (46 बॉल पर 68 रन) ठोकी और ऐसे में MI ने महज़ 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।