Ish Sodhi Catch: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार (12 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था। इस मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हराकर जीत हासिल की और इसी बीच टीम के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने एक करिश्माई कैच पकड़ा। ईश सोढ़ी के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोढ़ी का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। ईश सोढ़ी ने फखर जमान को एक लो फुलटॉस गेंद डिलीवर की थी जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेल दिया। ये गेंद सीधा ईश सोढ़ी की तरफ गई जिसके बाद उन्होंने हवा में बॉल को देखकर अपनी बाईं और कूद लगाकर डाइव करते हुए एक गजब का कैच लपक लिया।
What a catch By Ish Sodhi.
— Cricketclub (@cricloversarvsh) January 12, 2024
Catch of Year. #PAKvsNZ pic.twitter.com/5wTr7IFq3t
ईश सोढ़ी का ये कैच देखकर फखर जमान भी हैरान रह गए थे और फिर निराश होकर पवेलियन लौटे। ये एक बड़ा विकेट था क्योंकि विस्फोटक बल्लेबाज़ फखर 10 गेंदों पर महज 15 रन ही बना पाए थे। ईश सोढ़ी अपने कैच की अहमियत को जानते थे, इसलिए उन्होंने भी इसे काफी इन्जॉय किया।