BBL : बिग बैश लीग 2023-24 का 31वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मंगलवार (9 अगस्त) को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ सैम हैन एक बेहद ही अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट खो बैठे। सैम हैन शून्य के स्कोर पर आउट हुए और जिस तरह उन्होंने अपना विकेट गंवाया उसके कारण अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना होबार्ट की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ये ओवर जेमी ओवरटन कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर की। यहां सैम हैन एक रचनात्मक शॉट लगाकर रन बटोरना और सभी को हैरान करना चाहते थे, लेकिन यहां वो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे।
Well that's an awkward way to go!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 9, 2024
Hain is dismissed for his third duck of #BBL13 pic.twitter.com/mK6So8MLdX
दरअसल, ओवरटर्न की यह गेंद काफी बाहर थी जिसे सैम हैन काफी कोशिश के बाद भी ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके। इसी बीच ये गेंद इंग्लिश खिलाड़ी के बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई और उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सैम हैन को खूब ट्रोल कर रहे हैं।