मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में धमाल मचा रही हैं। बीते शनिवार (9 मार्च) को हरमन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के ठोककर नाबाद 95 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला 7 विकेट से जीता दिया।
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में एक समय ऐसा था जब हरमनप्रीत कौर 21 गेंदों पर सिर्फ 20 रन ही बना पाई थी। वो संघर्ष कर रही थीं, लेकिन इसके बाद अचानक हरमन ने अपना बैट बदलने का फैसला किया। हरमन का ये फैसला गेम चेंजर साबित हुआ और यहां से उन्होंने अपनी इनिंग की आखिरी 27 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले।
Harmanpreet Kaur Batting Checking #HarmanpreetKaur #WPL2024 pic.twitter.com/rHtqw23MSr
— Finally Live (@FinallyLiveNews) March 10, 2024
आपको बता दें कि हरमन का रौद्र रूप देखकर मैच रेफरी भी हैरान रह गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि आखिर हरमन ने ऐसी तूफानी पारी कैसे खेली। आलम ये है कि मैच रेफरी एमआई कैप्टन के पीछे पड़ गए और मैच के बाद उनका बैट तक जांचते नज़र आए।