WPL 2024: 'वो तो मेरे पीछे ही पड़ गए हैं', हरमनप्रीत को क्यों परेशान कर रहे हैं मैच रेफरी?
हरमनप्रीत कौर ने ये खुलासा किया है कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ उनकी धमाकेदार पारी के बाद मैच रेफरी उनका बैट जांच रहे थे।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में धमाल मचा रही हैं। बीते शनिवार (9 मार्च) को हरमन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के ठोककर नाबाद 95 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला 7 विकेट से जीता दिया।
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में एक समय ऐसा था जब हरमनप्रीत कौर 21 गेंदों पर सिर्फ 20 रन ही बना पाई थी। वो संघर्ष कर रही थीं, लेकिन इसके बाद अचानक हरमन ने अपना बैट बदलने का फैसला किया। हरमन का ये फैसला गेम चेंजर साबित हुआ और यहां से उन्होंने अपनी इनिंग की आखिरी 27 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले।
Trending
Harmanpreet Kaur Batting Checking #HarmanpreetKaur #WPL2024 pic.twitter.com/rHtqw23MSr
— Finally Live (@FinallyLiveNews) March 10, 2024
आपको बता दें कि हरमन का रौद्र रूप देखकर मैच रेफरी भी हैरान रह गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि आखिर हरमन ने ऐसी तूफानी पारी कैसे खेली। आलम ये है कि मैच रेफरी एमआई कैप्टन के पीछे पड़ गए और मैच के बाद उनका बैट तक जांचते नज़र आए।
हरमनप्रीत कौर ने भी इसका खुलासा किया है। उन्होंने मैच के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 'वो मैच रेफरी मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मेरा बैट ही चेक किये जा रहे हैं जैसे पता नहीं मैंने बैट में क्या कर दिया हो।' आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर के बैट को जांचते हुए मैच रेफरी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
"Arey vo referee mere peeche pade hain, bat check kar rahe hain, jaise pata nahi kya daala hai bat me,"
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 10, 2024
~ Harmanpreet Kaur #CricketTwitter #WPL2024 pic.twitter.com/RKfJlwWV44
प्रैक्टिस बैट से चमकी हरमनप्रीत
ये भी जान लीजिए कि हरमन ने अपने मैच बैट से नहीं बल्कि प्रैक्टिस बैट से WPL इतिहास में अपनी सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने खुलासा किया कि वो प्रैक्टिस के समय यही बैट इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि जब मैच के दौरान उनके बैट के ग्रिप में परेशानी हुई तब उन्होंने प्रैक्टिस बैट से खेलने का फैसला किया और वो काम कर गया।
ये भी जान लीजिए कि गुजरात जायंट्स को धूल चटाने के बाद अब मुंबई इंडियंस 7 मैचों में से 5 मैच जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर विराजमान है।