6,6,4,6,6,6: रिली रोसो ने मचाया आतंक, 1 ओवर में ठोक दिए 34 रन; देखें VIDEO
SOM vs DERBS: समरसेट ने डर्बीशायर को टी20 ब्लास्ट के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 191 रनों से धूल चटाई है। इस मैच में रिली रोसो ने 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
Rilee Rossouw: टी-20 ब्लास्ट के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार (09 जुलाई) को रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज़ों के बीच आतंक मचा दिया। रिली रोसो ने समरसेट के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान रोसो के बल्ले से एक ओवर में 34 रन भी निकले जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो गए। अब इस घटना का वीडियो फैंस के बीच जमकर फैल रहा है।
इस मैच में समरसेट के लिए रिली रोसो ने 36 गेंद पर 93 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 8 करारे चौके और 7 बड़े छक्के देखने को मिले। डर्बीशायर के गेंदबाज़ों के खिलाफ रोसो का स्ट्राइक रेट 258.33 का था। इसी बीच उन्होंने डर्बीशायर के स्पिनर मैटी मैककिर्नन को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ चौके छक्कों की ऐसी बौछार की जिसे शायद ही अब ये गेंदबाज अपनी जिंदगी में कभी भूला पाएगा।
Trending
यह घटना समरसेट की पारी के 15वें ओवर की है। रोसो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ कर रहे थे और पूरी तरह सेट हो चुके थे। उन्होंने 26 गेंद पर 53 रन बना लिए थे, लेकिन अब उनके इरादे ओर भी ज्यादा खतरनाक थे। पारी के 15वें ओवर में उन्होंने स्पिनर की पहली दो गेंदों पर एक के बाद एक दो छक्के जड़े और फिर करारा चौका मारा।
WOW
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 9, 2022
Rilee Rossouw scoring runs from an over #Blast22 pic.twitter.com/3TY0uGnj58
शुरुआती तीन गेंदों पर 14 रन खर्चने के बाद स्पिनर ने नो बॉल फेंकने की गलती कर दी जिस पर समरसेट को 2 रन इनाम में मिले और इसके बाद आखिरी 3 गेंदों पर भी रोसो ने बेहरमी से एक के बाद एक 3 बड़े छक्के लगा दिए। इस तरह ओवर से 5 छक्के, 1 चौका, और एक नो बॉल पर 2 रन खर्चते हुए मैटी मैककिर्नन ने पूरे 36 रन लूटा दिए।
बता दें कि जहां एक तरह रोसो ने 93 रन बनाए, वहीं मैटी मैककिर्नन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 82 रन खर्चे। मैच की बात करें तो डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद समरसेट ने 265 रन बनाए। डर्बीशायर के बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों की तरह फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम महज़ 74 रनों पर सिमट गई। यह मैच समरसेट ने पूरे 191 रनों से जीता।