Rinku Singh का बल्ला बना तलवार, एनरिक नॉर्खिया को एक हाथ से जड़ दिया छक्का; देखें VIDEO (Rinku Singh One Hand Six)
Rinku Singh One Hand Six: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते बुधवार (3 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के लगाकर तूफानी अंदाज़ में 26 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के सबसे तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया को बेहद आसानी से लंबे-लंबे छक्के लगाए और इसी बीच रिंकू ने उन्हें एक हाथ से भी गज़ब का छक्का ठोका।
रिंकू का बल्ला बना तलवार
रिंकू सिंह का ये छक्का कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने मिला है। रिंकू ने पहली ही गेंद पर नॉर्खिया को छक्का लगाया था और अब वो दूसरी गेंद पर भी ऐसा ही करना चाहते थे। ऐसे में नॉर्खिया ने रिंकू को चकमा देने के लिए ऑफ साइड पर काफी बाहर गेंद फेंकी।