इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आलम ये है कि टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भी हिटमैन का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 39 बॉल पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। ये मुकाबला इंडियन टीम ने इंग्लिश टीम को 68 रनों से रौंदकर जीता और अपना फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है। इसी बीच अब हिटमैन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिटमैन से रोमांटिक मैन बने नज़र आ रहे हैं।
जी हां, हिटमैन का रोमांटिक अंदाज सामने आया है। दरअसल, वायरल वीडियो में रोहित शर्मा ग्राउंड पर खड़े हैं और वहां से ही अपनी पत्नी रितिका सजदेह को फ्लाइंग किस दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोहित का ये वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
Captain Rohit Sharma giving flying kiss to Ritika Bhabhi
— (@rushiii_12) June 28, 2024
The biggest supporter of our Captain queen Ritika pic.twitter.com/2vD0ejTPAy
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट्स में से एक हैं। शायद ही रोहित का कोई मैच हो जिसे उनकी पत्नी रितिका ने नहीं देखा हो। वो आईपीएल से लेकर आईसीसी इवेंट्स और द्विपक्षीय सीरीज जहां-जहां संभव होता है वहां-वहां रोहित का समर्थन करने मैदान पर जाती हैं। इतना ही नहीं, पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा जितना प्रेशर में होते हैं उतना ही प्रेशर रितिका के चेहरे पर भी झलकता है। यही वजह है रोहित भी अपनी पत्नी को अपना बड़ा सपोर्टर मानते हैं।