26 दिसंबर 2017,मेलबर्न (CRICKETNMORE)। डेविड वॉर्नर (103) की शतकीय पारी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं। लाइवस्कोर
आस्ट्रेलिया ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल करने के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की है। कप्तान स्टीव स्मिथ (65) और शॉन मार्श (31) नाबाद हैं। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
भले ही डेविड वॉर्नर शतक बनानें में सफल रहे लेकिन 99 रन के स्कोर पर उनकी किस्मत से साथ दिया जिसके कारण डेविड वॉर्नर टेस्ट करियर का 21वां शतक बना पाने में सफल रहे। आपको बता दें इंग्लैंड के तरफ से पहले डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर डेविड वॉर्नर 99 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए थे।