Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL में हुआ थर्ड अंपायर का ब्रेन फेड, NOT OUT की जगह बल्लेबाज़ को दे दिया OUT; देखें VIDEO

बिग बैश लीग 2023-24 के एक मुकाबले में बेहद अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में थर्ड अंपायर ने बड़ी गलती कर दी थी।

Advertisement
BBL में हुआ थर्ड अंपायर का ब्रेन फेड, NOT OUT की जगह बल्लेबाज़ को दे दिया OUT; देखें VIDEO
BBL में हुआ थर्ड अंपायर का ब्रेन फेड, NOT OUT की जगह बल्लेबाज़ को दे दिया OUT; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2024 • 04:56 PM

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2023-24) खेली जा रही है जिसका 28वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है, क्योंकि यहां थर्ड अंपायर ने एक ऐसी गलती की जिसे देखकर मैदानी अंपायर से लेकर खिलाड़ी और फैंस सभी हैरान रह गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2024 • 04:56 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। सिडनी सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस और जोश फिलिप बैटिंग कर रहे थे। वहीं ये ओवर मेलबर्न स्टार्स के लिए इमाद वसीम करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स विंस ने एक सीधा शॉट खेला था जो कि गेंदबाज़ के हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगी स्टंप पर जा टकराया।

Trending

यहां स्टार्स ने अपील कर दी। जिसके बाद बिग स्क्रीन पर घटना का वीडियो देखा गया। जब ये वीडियो सामने आया तब ये साफ हो गया था कि नॉन स्ट्राइकर पर बैटर जोश फिलिप ने बॉल के स्टंप पर लगने से पहले ही अपना बैट लाइन के अंदर कर दिया था ऐसे में वो बच गए थे। मैदानी अंपायर और सभी खिलाड़ी ये जानते थे।

हालांकि यहां थर्ड अंपायर का ब्रेन फेड हो गया। उन्होंने अचानक गलत बटन दबाया और बल्लेबाज़ को आउट दे दिया। ये देखकर सभी हैरान थे, जिस वजह से मैदानी अंपायर ने मामले को संभाला। थर्ड अंपायर ने जल्द ही अपनी गलती पकड़ ली और तुरंत ही बल्लेबाज़ को नॉट आउट करार दिया जिसके बाद बिग स्क्रीन पर नॉट आउट लिखा हुआ दिखाई दिया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 157 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंस की शानदार 57 गेंदों पर 79 रनों की पारी के दम पर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल कर ली है।

Advertisement

Advertisement