टॉम लैथम के सामने कांपे आगा सलमान, ऐसी अजीबोगरीब गेंद फेंककर खा लिया चौका; देखें VIDEO
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वॉर्मअप मैच में आगा सलमान की नो बॉल पर टॉम लैथम ने चौका जड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK Warmup Match) के बीच बीते शुक्रवार (29 सितंबर) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरू होने से पहले वॉर्मअप मैच खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो आगा सलमान (Agha Salman) और टॉम लैथम (Tom Latham) से जुड़ा है।
न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान जब टॉम लैथम और आगा सलमान का सामना हुआ तब पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी लाइन लेंथ खो दी। यहां आगा सलमान ने गेंद को पिच पर जोर से पटका, लेकिन वह काफी पीछे थी और गेंद दो टप्पे खाकर क्रीज से भी बाहर हो गई। टॉम लैथम ने यहां आगा सलमान की गलती का फायदा लिया।
Trending
Tom Latham makes full use of the freebie by Agha Salman #NZvPAK #NZvsPAK #Tomlatham #aghasalman #WorldCup2023 #BabarAzam #MohammadRizwan pic.twitter.com/xJH8cHFkk4
— Rishabh Beniwal (@RishabhBeniwal) September 29, 2023
एक कमजोर गेंद को आता देख टॉम लैथम ने जोरदार शॉट खेलने का फैसला किया। लैथम ने गेंद पर काफी तेजी से अपना बल्ला चलाया और सलमान की इस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजकर चौका बटोर लिया। आगा सलमान की यह गेंद देखकर सभी हैरान रह गए और पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान भी मंद-मंद हंसते नजर आए।
आपको बता दें कि इस प्रैक्टिस मुकाबले में मोहम्मद रिजान (103), बाबर आजम (80), सऊद शकील (75) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 345 रन बनाए थे। लेकिन एक पहाड़ जैसा टारगेट सेट करने के बावजूद पाकिस्तान के गेंदबाज इसे बचा नहीं सके। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र (97), केन विलियमसन (54), डेरिल मिचेल (59), और मार्क चैपमैन (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर कीवी टीम ने महज 43.4 ओवर में 346 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।